उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर गौला नदी, ट्रेनों के संचालन पर 'ब्रेक' - नैनीताल न्यूज

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि जिन क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ की संभावना बनी हुई है, वहां पर पहले से ही राहत और कार्य के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाए.

भारी ने मचाई तबाही
भारी ने मचाई तबाही

By

Published : Oct 18, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:32 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. पहाड़ी पर हुई बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर पर भी 31 हजार क्यूसेक पहुंच गया है. भारी बारिश की वजह से नैनीताल जिले के कई मार्ग बंद पड़े हुए हैं. पुलिस चौकी और मंदिर में घुसा पानी घुस गया है. वहीं घर भी जमींदोज हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जिले के जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें-लैंडस्लाइड से नैनीताल में कभी भी गिर सकता है कुमाऊं विवि का हॉस्टल, छात्राएं हुईं शिफ्ट

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण भीमताल-भवाली समेत करीब आधा दर्जन मोटर मार्ग मलबा आने के चलते अवरुद्ध है. इसके अलावा गरमपानी में मलबा आने मकान जमींदोज हुआ है, लेकिन किसी तरह के जानमाल के नुकसान नही पहुंचा है. इसके अलावा नैनीताल झील और भीमताल झील दोनों उफान पर है, जिसके मद्देनजर झील के सभी गेटों को खोल दिया गया है.

ट्रेनों के संचालन पर 'ब्रेक'.

नैनीताल झील में अधिक पानी होने के चलते झील का पानी नैना देवी मंदिर में घुस गया है. जेसीबी और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा पहाड़ों पर जाने वाले यात्रियों को काठगोदाम और हल्द्वानी में रोका जा रहा है. हल्द्वानी नैनीताल रोड के गुलाब भाटी पर मलबा आ जाने से नैनीताल जाने वाले वाहनों को दिक्कत हो रही है. इसके अलावा रसिया नाला और शेर नाला भी उफान पर हैं. कालाढूंगी के बेलपड़ाव इलाके में नदी के पानी और मलबा चौकी के अंदर घुस गया है.

पढ़ें-रामनगर में उफान पर कोसी नदी, प्रशासन ने मैदानी इलाके के लोगों को किया अलर्ट

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दो नंबर 05942-231178 और 231179 भी जारी किए गए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है. साथ ही सड़कों पर बहने वाले नाले के दोनों और पुलिस की तैनाती की गई है.

नैनीताल जिले के बंद पड़े मार्ग: रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है. वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है. खैरना के पास मलबा आने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है. विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद और धनगढ़ी के नाले उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित हैं. कॉर्बेट रामनगर के पास मलबा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है. विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरुद्ध है.

पुलिस की अपील: उपरोक्त मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें. किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आस-पास ना रूके. यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस के द्वारा आपको यथासमय से अवगत कराया जाएगा.

पढ़ें-बारिश से निखरा उत्तराखंड, देखें पहली बर्फबारी के बाद की तस्वीरें

ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक: पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, इसका असर रेलवे पर भी पड़ा है. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर में भारी मात्रा में पानी आ जाने से कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन घंटों लालकुआं रेलवे स्टेशन से पहले आउटर सिंगल पर खड़ी हैं. इसके अलावा काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली सहित कई अन्य ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है. लालकुआं स्टेशन परिषद और ट्रैक पर भारी मात्रा में ट्रैक पर पानी आ जाने से हावड़ा ट्रेन को हल्द्वानी में रोका गया है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details