हल्द्वानी:शहर की खस्ताहाल सड़कें मरम्मत की राह ताक रही हैं.जर्जर हो चुकी गड्ढा युक्त सड़कें शहरवासियों की राह मुश्किल कर रही हैं. शहरवासियों को बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत होने का इंतजार था. 15 सितंबर के बाद इन सड़कों का मरम्मत का काम होना था, लेकिन बदहाल सड़के लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं.
बदहाल सड़क के चलते पर आए दिन हादसा हो रहे हैं, जहां लोग जख्मी होने के साथ-साथ लोग जान भी गवां रहे हैं.लेकिन सड़कों की तस्वीर सुधरने के बजाय और खराब हो गई है. जिला प्रशासन 15 सितंबर से सड़कों को ठीक करने का दावा तो कर रहा था. लेकिन जिला प्रशासन का दावा कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. बदहाल सड़क को ठीक करने के लिए विधायक सुमित हृदयेश के निर्देश के साथ-साथ स्थानीय लोग भी कई बार धरना प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन को जगाने का काम किया.लेकिन लोग गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूरी हैं.