नैनीताल:जिले में दो दिनों से हो रही बारिश से कई लिंक मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि मॉनसून सीजन को देखते हुए नैनीताल क्षेत्र में करीब 20 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है. जल्द बाधित मार्गों को खोल लिया जाएगा.
नैनीताल में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे बलदियाखान के पास मलबा आने से बाधित हो गया. आवाजाही बाधित से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद एनएच विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी मशीन से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के आवाजाही सुचारू करवाई.