हल्द्वानी:उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है. लगातार पार्टी में सदस्यता के साथ-साथ रोज नए लोग जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी के जाने-माने शिक्षाविद सुमित टिक्कू के साथ 10 से ज्यादा लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के सामने पार्टी की सदस्यता ली.
जाने-माने शिक्षाविद समित टिक्कू ने थामा आप का दामन. पढ़ें-उत्तराखंड में एक्शन में 'आप', चैंपियन और महेश नेगी को लेकर प्रदेशभर में किया प्रदर्शन
दिल्ली के संगम विहार के विधायक और आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया हल्द्वानी के आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां जाने-माने शिक्षाविद सुमित टिक्कू को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इसके साथ ही उनसे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में अभी से जुट जाने और कांग्रेस और भाजपा से त्रस्त जनता से जनहित के मुद्दों को सड़क पर उठाने का आह्वान किया.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के अलावा जनता के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था. लिहाजा अब आम आदमी पार्टी की दस्तक ने लोगों के लिए उम्मीद जगाई है. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने खुद को सिद्ध किया है. इसका उदाहरण दिल्ली में लगातार तीसरा चुनाव जीतना है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में 2022 का चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.