हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी के पास उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बता दें कि बस चंडीगढ़ से काठगोदाम की ओर आ रही थी.
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी सड़क मोड पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया.