उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से आ रही उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल - सड़क हादसा

कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी सड़क मोड पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस पलटी.

By

Published : Jul 10, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 12:37 PM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी के पास उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बता दें कि बस चंडीगढ़ से काठगोदाम की ओर आ रही थी.

कालाढूंगी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी सड़क मोड पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें:निष्कासित 108 कर्मचारियों के बच्चे बोले- मम्मी एग्जाम है, फीस जमा करवा दो प्लीज...

बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बस चंडीगढ़ से काठगोदाम की ओर आ रही थी, तभी भाखड़ा नदी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को उठाकर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details