हल्द्वानी: पुलिस की लापरवाही के चलते नैनीताल जिले के 11 थानों के 133 हिस्ट्रीशीटर में से 2 दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटर पिछले कई सालों से लापता हैं. जिनकी खोज पुलिस आज तक नहीं कर पाई है. आरटीआई से हुए इस खुलासे ने पुलिस विभाग की लापरवाही सामने ला दी है.
आरटीआई से हुए खुलासे में पता चला कि नैनीताल जिले के 11 थानों में कुल 133 हिस्ट्रीशीटर हैं. इनमें से 14 हिस्ट्रीशीटर अलग-अलग जेलों में बंद हैं, जबकि 26 हिस्ट्रीशीटर पिछले कई सालों से लापता हैं. वहीं, रामनगर कोतवाली में 42 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 6 लापता हैं. हल्द्वानी कोतवाली में 19 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसमें 4 जेल में बंद हैं जबकि 4 लापता हैं. इसके साथ ही मुखानी थाना में 8 हिस्ट्रीशीटर में 1 जेल में जबकि 2 फरार हैं. बनभूलपुरा थाना में 26 हिस्ट्रीशीटर में 4 जेल में जबकि 6 फरार हैं. लालकुआं कोतवाली में 15 हिस्ट्रीशीटर में से 1 जेल में जबकि 3 फरार और चोरगलिया ने 3 हिस्ट्रीशीटर जो जेल में ही बंद हैं. कालाढूंगी थाना में 3 हिस्ट्रीशीटर हैं जबकि 1 लापता है, थाना तल्लीताल में 5 हिस्ट्रीशीटर 1 जेल में 2 फरार, थाना मल्लीताल में 1 हिस्ट्रीशीटर जो मौजूद है, जबकि भवाली कोतवाली में 2 हिस्ट्रीशीटर हैं जो मौजूद हैं.