हल्द्वानी: आपदा और बरसात के चलते नैनीताल जिले की अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है. गड्ढे और बदहाल सड़क के चलते सड़क पर चलना दूभर हो गया है. खस्ताहाल सड़कों के चलते लोगों को जान तक गंवानी पड़ रही है. वहीं जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा है कि नैनीताल जिले में करीब 600 किलोमीटर सड़कों को ठीक किया जाना है. शासन से 250 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है. ऐसे में अब नैनीताल जिले की बदहाल सड़कें जल्द ठीक होने की उम्मीद जगी है.
हल्द्वानी में 250 करोड़ की लागत से सुधरेगी नगर की सड़कों की हालत, डीएम वंदना ने तेज की कार्रवाई - Haldwani road bad condition
Haldwani road bad condition हल्द्वानी में खस्ताहाल मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है. तमाम मार्गों पर बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि जल्द सभी मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाएगा, जिसके लिए कवायद तेज कर दी गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 27, 2023, 7:35 AM IST
|Updated : Oct 27, 2023, 10:26 AM IST
डीएम वंदना सिंह ने कहा कि मार्गों के लिए जल्द बजट जारी होने जा रहा है. बजट जारी होते ही सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में करीब 600 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य किया जाना है. 250 करोड़ रुपए के बजट के माध्यम से शहर और जिले के आंतरिक मार्ग को ठीक किया जाएगा. वंदना सिंह ने आगे कहा कि कुछ सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को नवंबर तक का समय दिया गया है, जिस पर काम गतिमान है.
पढ़ें-हल्द्वानी-काठगोदाम हाईवे निर्माणकार्य 8 साल से अधर में लटका, बरसात में साबित हो रहा जानलेवा
उन्होंने कहा कि पहले चरण में नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि नगरीय क्षेत्र के करीब 50 किलोमीटर की महत्वपूर्ण सड़कों को ठीक किया जाए. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में एचसीएल कंपनी द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त किया गया है. जहां सड़क के मरम्मत के लिए धनराशि एचसीएल कंपनी से मिल चुकी है, जल्द सड़क का निर्माण किया जाएगा. कुछ सड़कों में पेच वर्क और कुछ सड़कों का पुनर्निर्माण का कार्य होना है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर माह तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा.