हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा (BJP Vijay Sankalp Yatra Lalkuan) में भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी नहीं पहुंचे (Manoj Tiwari did not reached Lalkuan), जिससे उनके फैन मायूस हो गए और इसी वजह से कार्यक्रम में अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही. बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के नाम काफी भीड़ जुटाई थी, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि मनोज तिवारी कार्यक्रम में नहीं आ रहे है तो वे विजय संकल्प यात्रा छोड़कर चले गए.
कुमाऊं मंडल में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा की जिम्मेदीर नैनीताल सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt) को दी गई है, उन्हीं के नेतृत्व में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग शहरों में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन विजय संकल्प यात्रा में बीजेपी नेता भीड़ नहीं जुटा पा रहे है. इसके पहले रामनगर में भी बीजेपी के नेता विजय संकल्प यात्रा में भीड़ जुटाने में नाकाम रहे थे.