उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी के नहीं आने से लोग हुए मायूस, अजय भट्ट के भाषण से पहले ही खाली हो गईं कुर्सियां - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी के नाम पर पार्टी नेताओं ने बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा (BJP Vijay Sankalp Yatra Lalkuan) में भीड़ तो एकत्र कर ली थी, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि मनोज तिवारी बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में नहीं आ रहे (Manoj Tiwari did not reached Lalkuan) है, वे कार्यक्रम छोड़कर गए. लोगों ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt) का संबोधन भी नहीं सुना. इस दौरान बीजेपी नेता लोगों को रोकने की कोशिश करते हुए भी नजर आए.

BJP Vijay Sankalp Yatra Lalkuan
लालकुआं में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा

By

Published : Jan 3, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:35 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा (BJP Vijay Sankalp Yatra Lalkuan) में भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी नहीं पहुंचे (Manoj Tiwari did not reached Lalkuan), जिससे उनके फैन मायूस हो गए और इसी वजह से कार्यक्रम में अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही. बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के नाम काफी भीड़ जुटाई थी, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि मनोज तिवारी कार्यक्रम में नहीं आ रहे है तो वे विजय संकल्प यात्रा छोड़कर चले गए.

कुमाऊं मंडल में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा की जिम्मेदीर नैनीताल सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt) को दी गई है, उन्हीं के नेतृत्व में कुमाऊं मंडल के अलग-अलग शहरों में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन विजय संकल्प यात्रा में बीजेपी नेता भीड़ नहीं जुटा पा रहे है. इसके पहले रामनगर में भी बीजेपी के नेता विजय संकल्प यात्रा में भीड़ जुटाने में नाकाम रहे थे.

मनोज तिवारी के नहीं आने से लोग हुए मायूस

पढ़ें-BJP विधायक सौरभ बहुगुणा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, सोमवार को बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा नैनीताल जिले के लालकुआं पहुंची. जहां पूर्वांचल के वोट बैंक को साधने के लिए संकल्प यात्रा में दिल्ली से सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को कार्यक्रम में बुलाया गया था. इसको लेकर बीजेपी पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार भी कर रही थी.

मनोज तिवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दोपहर एक बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन शाम को जैसे ही बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा अजय भट्ट के नेतृत्व में लालकुआं पहुंची और लोगों को पता चला कि उसमें मनोज तिवारी शामिल नहीं हुए है, वो मायूस होकर लौट गए. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के संबोधन से पहले ही लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे और अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details