रामनगर:कॉर्बेट लैंडस्केप में राफ्टिंग का व्यवसाय करने वाले जाबांज मनोहर सिंह और उनकी पूरी टीम आपदा के समय सराहनीय कार्य कर रहे हैं. टीम दिन-रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चुकुम, सुंदरखाल में राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं. उनकी टीम ने जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचाई हैं. इसके साथ ही ये लोग बाढ़ में बेघर हुए परिवारों तक राफ्ट के जरिये हर रोज खाद्य सामग्री भी पहुंचा रहे हैं.
बीते हफ्ते रामनगर के सुंदरखाल गांव में लगातार बारिश होने से कोसी नदी ने विकराल रूप ले लिया था. जिसमें कोसी नदी का पानी सुंदरखाल गांव में घुस गया. जिससे कई घर कोसी नदी में बह गए. कोसी नदी गांव के बीच दो धाराओं के बीच में बहने लगी. जिससे गांव के बीच में टापू सा बन गया, जिसमें दर्जनों लोग फंस गए. उनकी मदद के लिए रॉफ्टर्स आगे आए. इन्होंने जान जोखिम में डालकर कोसी नदी के बीचो-बीच फंसे दर्जनों ग्रामीणों को राफ्टिंग के जरिए बचाया.
रामनगर के ढिकुली, गर्जिया आदि क्षेत्र में राफ्टिंग का व्यवसाय करने वाले मनोहर सिंह और उनकी पूरी टीम ने ऐसे मुश्किल हालात में लोगों की मदद की. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर कई स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
पढ़ें-आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक
मनोहर सिंह ऐरी की राफ्टिंग टीम में विवेक कांडपाल,देवेंद्र कुमार,हरीश धामी,कमल रावत,कमल डोगरा,अर्जुन सिंह,विमल कुमार शामिल हैं, जो जरुरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं.
इन सभी के जज्बे की सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता गणेश रावत ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय यहां राफ्टिंग सेवाएं बहुत ही कारगर साबित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के समय में भी कोसी नदी में राफ्टिंग रोजगार का एक जरिया है. बीच में प्रशासन और कुछ वन अधिकारियों ने इस पर रोक लगा दी थी. आज राफ्टिंग और युवा लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.