नैनीताल:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है. आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन नैनीताल पहुंचे. यहां उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों किया और दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को नैनीताल के भवाली में पहुंचे. यहां सिसोदिया ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में उत्तराखंड में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल को फेल बताया है.
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना पढ़ें-PM मोदी की हल्द्वानी रैली स्थगित, कांग्रेस बोली- राहुल की जनसभा से डरी BJP
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस साढ़े चार सालों में बीजेपी ने किसी न किसी रूप में भ्रष्टाचार ही किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से जो घोषणाएं की थी, वो आजतक पूरी नहीं हुई है. सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने सिर्फ पैसे कमाने की तरफ ध्यान दिया. 2022 की हार से बचने के लिए बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल दिए.
मनीष सिसोदिया ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दो महीने 1,100 घोषणा कर दी, जिसमें से 100 घोषणाएं भी अभीतक पूरी नहीं हुई है. बीजेपी ने उत्तराखंड में युवा सरकार बनाने का नारा दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. 57 हजार से अधिक सरकारी नौकरी में पद खाली हैं, जिनको भरने की तरफ सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.
पढ़ें-टिहरी के कंडीसौड़ में CM धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस को लिया आडे़ हाथ
मनीष सिसोदिया ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जनता को कई सुविधाएं दी है, लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी. केंद्र सरकार उत्तराखंड को सालाना 25 हजार करोड रुपए की मदद करती है, जबकि दिल्ली को मात्र 325 करोड़ सालाना मदद दी जाती है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने जनता को अधिक सुविधा दी है. अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मामले में बेहतर सुविधा दी जाएगी.