हल्द्वानीः दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जन संवाद जरिए आम लोगों के बीच पार्टी की बात रखी. साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के दोनों मुख्यमंत्री चाहे, वह हरीश रावत हो या वर्तमान के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दोनों का ही स्टिंग देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के रहते इस राज्य को अब स्टिंग वाले मुख्यमंत्रियों की जरूरत नहीं है.
हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस राज्य को अरविंद केजरीवाल जैसे गुड गवर्नेंस वाले सीएम की जरूरत है. वहीं, उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपने पांच ऐसे काम बताएं, जिससे राज्य की जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ हो. वहीं, मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.