रामनगर: इस बार आम के पेड़ों पर अत्यधिक बौर आई हैं तो वहीं लीची का उत्पादन अच्छा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर आम और लीची के बागबानों के चेहरे खिल उठे हैं. बागबानों का कहना है कि अगर मौसम ठीक रहा तो आम और लीची की पैदावार उम्मीद से ज्यादा होगी.
जानकारी के मुताबिक, भारत में लीची का सबसे अधिक उत्पादन बिहार में होता है. उसके बाद उत्तराखंड के रामनगर में. किसानों का कहना है कि अगर इस बार आंधी-तूफान नहीं आया और फसल में रोग का पभाव कम रहा तो आम और लीची की फसल अच्छी होगी, जिससे किसान और बगीचों को ठेके पर लेने वाले ठेकेदार अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, रामनगर में लगभग 900 हेक्टेयर भूमि में आम की फसल होती है.