हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय(Uttarakhand Open University) में हुई नियुक्तियों पर उठे सवाल के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस पर सफाई दी है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओपीएस नेगी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुछ लोग विश्वविद्यालय की 56 भर्ती प्रकरण को बेवजह मीडिया में उठाकर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ है. कुलपति ने कहा ये 56 अस्थाई नियुक्तियां उनके कार्यकाल से पूर्व की हैं. सभी भर्तियां मानक के अनुरूप की गई हैं.
उन्होंने कहा विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर फरवरी 2019 में कार्यभार ग्रहण किया था. ऑडिट आपत्ति वाली सभी नियुक्तियां 2017 से पूर्व की हैं. यह ऑडिट आपत्ति 2018-19 में लगी थीं. यह आंतरिक ऑडिट समिति की आपत्तियां थी. आपत्तियों के निस्तारण हेतु सुपष्ट आख्या तैयार कर नियुक्ति के प्राविधानों के अभिलेख लगागर निस्तारण हेतु शासन को प्रेषित किया गया था, लेकिन शासन स्तर पर समय रहते इनका निस्तरण नहीं हो पाया.
पढ़ें-UP विस की अपेक्षा उत्तराखंड असेंबली में की गई बंपर भर्तियां, चहेतों को बांटी गई 'रेवड़ियां', आंकड़ों से समझिये