हल्द्वानीःइंद्रानगर की रहने वाली एक महिला ने अपने जीजा पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये सनसनीखेज मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता अपने जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस को सौंपी गयी तहरीर के अनुसार, पीड़िता इंद्रानगर बनभूलपुरा की रहने वाली है. पड़ोस में ही उसके दीदी का परिवार रहता है. इस कारण वह कई बार अपनी दीदी के घर आया-जाया करती थी.
छह महीने पहले उसकी दीदी किसी काम से घर से बाहर गई थी. इसका फायदा उठाकर उसके जीजा ने पहले उसे घर बुलाया और फिर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. आरोपी घटना का जिक्र किसी से करने पर वीडियो वायरल करने और उसकी बहन को तलाक देने की धमकी देता था.