उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आदमखोर गुलदार को शिकारी लखपत सिंह करेंगे ढेर - आदमखोर गुलदार को शिकारी लखपत सिंह ढेर करेंगे

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा ब्लॉक में आदमखोर गुलदार को शिकारी लखपत सिंह मार गिराएंगे.

haldwani News
आदमखोर गुलदार को शिकारी लखपत सिंह करेंगे ढेर

By

Published : Oct 25, 2020, 4:59 PM IST

हल्द्वानी: तीन जिंदगियों को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को शिकारी लखपत सिंह ढेर करेंगे. 5 दिनों के भीतर तीन जिंदगियों को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को गैरसैंण के उपखंड शिक्षा अधिकारी और उत्तराखंड के नामी शिकारी लखपत सिंह ढेर करेंगे. लखपत सिंह सोमवार को ओखल कांडा ब्लॉक पहुंचेंगे और अपने बेटे अजय रावत के साथ मिलकर गुलदार का शिकार करेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भीमताल विधानसभा क्षेत्र में 5 दिनों के अंदर गुलदार ने दो किशोरी और एक महिला को अपना निवाला बनाया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ऐसे में वन विभाग ने मशहूर शिकारी लखपत सिंह को बुलाया है. वहीं, विधायक रामसिंह कैड़ा ने वन विभाग और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गुलदार मारा नहीं गया तो वे ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि, शिक्षा विभाग में तैनात मशहूर शिकारी लखपत सिंह अभी तक 52 आदमखोर तेंदुए और दो बाघ को ढेर कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details