उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंबर प्लेट का फर्जीवाड़ा, कार की नंबर प्लेट पर स्कूटी चलाते धराया युवक - हल्द्वानी हिंदी समाचार

सीपीयू पुलिस ने कार की नंबर प्लेट पर स्कूटी चला रहे युवक को गिरफ्तार किया है.

haldwani
कार के नंबर प्लेट की स्कूटी चला रहा था युवक

By

Published : Mar 28, 2021, 10:36 PM IST

हल्द्वानी:शहर में सीपीयू ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार के नंबर प्लेट की स्कूटी चला रहे युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोक कर गाड़ी के कागजात मांगे.

इस दौरान स्कूटी चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. वहीं, पुलिस ने जब स्कूटी की नंबर प्लेट की जांच की, तो स्कूटी का नंबर प्लेट कार का निकला. सीपीयू पुलिस ने जब स्कूटी के इंजन और चेसिस नंबर की जांच की तो दोनों के ही नंबर मिटे हुए थे.

ये भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं सीएम तीरथ की पत्नी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं, सीपीयू ने युवक को शक के आधार पर हिरासत में कोतवाली ले आई. युवक से पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम कासिम बताया है. उसने बताया कि उसने ये स्कूटी उसने किसी से खरीदी है. वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि युवक ने स्कूटी किससे खरीदी है और स्कूटी की नंबर प्लेट पर लिखा नंबर किसक कार की है, उसका पता लगाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details