नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल के अंडा मार्केट क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण हुई है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नैनीताल के मंगोली निवासी दुर्गा सिंह के रूप में की है. जो कि एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता था और देर शाम घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान व्यक्ति ने शराब पी और एक निर्माणाधीन घर के बाहर सो गया. वहीं, रात में ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई.