उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत - man killed by train haldwani

हल्द्वानी काठगोदाम के मध्य आर्मी गेट के पास पिलर नंबर 84-1/2 पर एक अधेड़ रेलवे ट्रैक के बीच कटा हुआ मिला. मृतक की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी बेलाजलीलॉज टैक्सी चालक जगदीश के रूप में हुई है.

man killed by train haldwani
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत.

By

Published : Oct 23, 2020, 11:18 AM IST

हल्द्वानी: आर्मी कैंट गेट के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हल्द्वानी काठगोदाम के मध्य आर्मी गेट के पास पिलर नंबर 84-1/2 पर एक अधेड़ रेलवे ट्रैक के बीच कटा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना रेलवे को दी.

मृतक की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी बेलाजलीलॉज टैक्सी चालक जगदीश के रूप में हुई. रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया युवक देर रात 11 बजे के आसपास जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आया होगा. जिसके बाद लोगों ने उसका शव सुबह पटरी पर पड़ा देखा.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: 15 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

बताया जा है कि मृतक गुरुवार दिन से घर से गया हुआ था. परिवार का कहना है वह किसी परिचित चालक दोस्त के साथ दिन में गया था, जिसकी आज रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details