रामनगर:पुछड़ी क्षेत्र में कोसी नदी किनारे शख्स को बैठना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय खुर्शीद निवासी पुछड़ी, कोसी नदी किनारे बैठा हुआ था और पैर फिसलने की वजह से नदी में जा गिरा.
रामनगर में कोसी नदी के किनारे बैठा था शख्स, पैर फिसलकर गिरा तो डूबने से हुई मौत - डूबने से हुई मौत
रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में कोसी नदी में गिरने की वजह से खुर्शीद नाम के शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खुर्शीद को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: धनौल्टी में सुआखोली थत्यूड़ मार्ग पर पहाड़ से गिरे बोल्डर, रास्ता बंद
रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कॉर्बेट नगर कॉलोनी पुछड़ी निवासी 50 वर्षीय खुर्शीद नदी किनारे बैठा हुआ था. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वो नदी में जा गिरा. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.