उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राखी बंधवाकर लौटे युवक ने अपने रेस्टोरेंट में खाया खाना, तबीयत बिगड़ने से मौत - हल्द्वानी हिंदी समाचार

रक्षाबंधन के दिन बहन से राखी बंधवाकर वापस लौट रहे युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक जिस रेस्टोरेंट पर काम करता था, उसी रेस्टोरेंट में खाना खाया और तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई.

Haldwani
रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद युवक की मौत

By

Published : Aug 23, 2021, 10:39 PM IST

हल्द्वानी:एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम भैरव चंद्र और उम्र 22 साल है. भैरव रोडवेज स्टेशन के पास ही एक रेस्टोरेंट में काम करता था. लोगों से पूछताछ में पता चला कि युवक रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने अपनी बहन के घर गौलापार बगजाल गया था. राखी बंधवा कर वापस लौटते समय उसने अपने ही रेस्टोरेंट में खाना खाया. खाना खाने के बाद अचानक से उसकी तबीयत खराब हो गई.

ये भी पढ़ें: खौफनाक वीडियोः अचानक दरकी पहाड़ी तो लोगों ने ऐसे बचाई जान

रेस्टोरेंट के अन्य कर्मचारी आनन-फानन में युवक को बेस अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details