उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में घास लेने गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला, 72 घंटे में दूसरी घटना

हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में तेंदुए ने घास लेने जंगल गये नत्थू लाल को अपना शिकार बना दिया. रविवार दोपहर को जंगल गए नत्थू लाल का शव सोमवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में मिला.

LEOPARD ATTACK
गुलदार शिकार

By

Published : Jan 17, 2022, 10:29 AM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार मानव व वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मामला फतेहपुर रेंज का है, जहां घास लेने गए एक ग्रामीण को तेंदुए ने निवाला बना लिया. मृतक का शव सोमवार सुबह वन कर्मियों ने बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि बाजूनियाहल्दू कठघरिया निवासी 45 वर्षीय नत्थू लाल रविवार दोपहर घास काटने कठघरिया के जंगल गया था. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने नत्थू लाल का शव सोमवार सुबह बरामद किया. वन कर्मियों को नत्थू लाल का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है.

ये भी पढ़ेंः रामनगर पुलिस ने किया 19 लाख की चोरी का खुलासा, यूपी से दबोचा बदमाश

72 घंटे में दूसरी घटनाःपिछले 3 दिन में दूसरी घटना होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. भारी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच रोष व्यक्त किया. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की. ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने बताया कि इलाके में वन्य जीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. 3 दिन पहले ही तेंदुए ने एक महिला को निवाला बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details