उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में 40 वर्षीय अधेड़ की करंट लगने से हुई मौत

कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ा गांव में एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई. अधेड़ पास के गांव में बिजली का काम करने गया था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

करंट लगने से अधेड़ की हुई मौत.

By

Published : Aug 24, 2019, 9:38 PM IST

कालाढूंगी:जनपद के बैलपड़ाव क्षेत्र बंदरजुड़ा गांव के एक 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक बिजली का काम करता था और शनिवार को पास के एक गांव में बिजली का ही काम करने गया था.

करंट लगने से अधेड़ की हुई मौत.

दरअसल, बिजली का काम करते समय अचानक सुखदेव को करंट लगा जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पीड़ित को प्राथमिक उपचार केंद्र बैलपड़ाव में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें:वेट लिफ्टर मुकेश ने बयां की चीन की कड़वी सच्चाई, कहा- खाने में दिया जाता था कुत्ता, बिल्ली और घोड़े का मांस

जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कालाढूंगी थाने के कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मृतक की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details