हल्द्वानी:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ाना है. लेकिन सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुरुष नसबंदी को लेकर सरकार हर साल जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ योजना के नाम पर लाखों रुपये खर्च करती है. इसके बावजूद पुरुष नसबंदी के मामले में विभाग को केवल नाकामयाबी मिल रही है.
पुरुषों की तुलना में नसबंदी के मामले में महिलाएं सबसे आगे हैं. बात नैनीताल जनपद की करें तो इस वर्ष अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक परिवार नियोजन के नाम पर 305 महिलाओं और 5 पुरुषों की नसबंदी की गई है.
आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 सालों में नैनीताल जनपद में पुरुष नसबंदी के मामले में स्वास्थ्य और कल्याण विभाग पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. नसबंदी की भागीदारी में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या नाममात्र है. विभाग द्वारा 5 सालों में 259 पुरुषों की ही नसबंदी की गयी है, जबकि 6,877 महिलाओं की नसबंदी की गयी है.