नैनीताल: इंडिया में नैनीताल को लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती की दुनिया भर में मिसाल दी जाती है. जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं. वहीं सरोवर नगरी का नैसर्गिक सौन्दर्य सैलानियों को रूमानी एहसास कराता है. जहां से लौटते वक्त सैलानी अपने साथ खूबसूरत यादों को ले जाते हैं.
वीकेंड को बनाना चाहते हैं खास तो चले आइए नैनीताल, प्राकृतिक आकर्षणों से घिरा है ये शहर
नैनीताल को सरोवर नगरी यूं ही नहीं कहा जाता, 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ है झील. नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाती है. अपनी खूबसूरती के कारण ही सरोवर नगरी साल भर सैलानियों से गुलजार रहती है.
वीकेंड को बनाना चाहते हैं खास तो चले आइए नैनीताल.
वहीं सैलानी नैनाताल केव गार्डन, नैना देवी मंदिर और हिमालय दर्शन करना नहीं भूलते हैं. वहीं नैनीताल की चाइना पीक सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी से आप हिमालय और नैनीताल झील का दीदार कर सकते हैं. वहीं सैलानी लौटते वक्त यहां की खूबसूरत यादों को अपने जहन में कैद कर ले जाते हैं.