उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन: हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई, 425 चालान काटे और 80 वाहनों को किया सीज - uttarakhand lockdown

हल्द्वानी में लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 425 चालान काटने के साथ 80 वाहनों को सीज किया है. वहीं क्षेत्र में धारा 144 के उल्लंघन को लेकर 15 मामले दर्ज किए हैं.

haldwani
हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2020, 10:35 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के साथ-साथ धारा 144 भी लागू है. लॉकडाउन के दूसरे दिन आज नैनीताल पुलिस ने धारा 144 के दौरान सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ाकर आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन एक्ट के तहत 425 वाहनों का चालान किया. जबकि, 80 दोपहिया और चौपहिया वाहनों को सीज किया है. वहीं धारा 144 के उल्लंघन को लेकर 15 मामले भी दर्ज किए है. जबकि 75 लोगों को पाबंद भी किया गया है.

हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बिना आवश्यक काम के कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ वाहन सीज करने के साथ चालान की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि जो भी वाहन सीज किए गए हैं. उनको लॉकडाउन तक नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई भी वाहन सड़कों पर चलते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड लॉकडाउनः दो दिन में 59 मुकदमे, 175 गिरफ्तार

वहीं एसएसपी ने बताया कि धारा 144 उल्लंघन करने के मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है, जबकि 75 लोगों को पाबंद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 21 चालान भी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details