हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन के साथ-साथ धारा 144 भी लागू है. लॉकडाउन के दूसरे दिन आज नैनीताल पुलिस ने धारा 144 के दौरान सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ाकर आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन एक्ट के तहत 425 वाहनों का चालान किया. जबकि, 80 दोपहिया और चौपहिया वाहनों को सीज किया है. वहीं धारा 144 के उल्लंघन को लेकर 15 मामले भी दर्ज किए है. जबकि 75 लोगों को पाबंद भी किया गया है.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बिना आवश्यक काम के कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ वाहन सीज करने के साथ चालान की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि जो भी वाहन सीज किए गए हैं. उनको लॉकडाउन तक नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई भी वाहन सड़कों पर चलते हुए पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.