रामनगर:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा रामनगर के मुख्य बाजार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. जिसके बाद प्रशासन ने 15 दिनों बाद सोमवार को मुख्य बाजार की ज्वाला लाइन को खोल दिया है. लाइन खोलने से पहले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और रैपिड टेस्टिंग की गई थी. लेकिन लाइन खुलने के बाद भी लोग बाजार में नहीं आ रहे हैं. जिस कारण पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिससे व्यापारियों को आर्थिक संकट की चिंता सता रही है.
15 दिन बाद खुला मुख्य बाजार. पढ़ें:देहरादून में आसमान से बरसी आफत, चालक सहित उफनते नाले में बही कार
व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने दुकानें तो खोल ली हैं, लेकिन कोरोना के डर से ग्राहक बाजार में आने से कतरा रहे हैं. मुख्य बाजार में अभी तक 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते लोग काफी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी त्योहार पर भी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 389 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,021 पहुंच चुका है. जबकि, 6301 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 39 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.