उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही से नैनीताल की मुख्य पेयजल लाइन टूटी, 2 हजार परिवार पानी को तरसे - नैनीताल समाचार

नैनीताल में बॉक्सिंग रिंग बना रहे ठेकेदार की लापरवाही से 2 हजार से ज्यादा परिवारों के लोग प्यासे हैं. ठेकेदार के लोगों ने बॉक्सिंग रिंग बनाने के लिए गड्ढा खोदते समय पेयजल लाइन का पाइप तोड़ दिया. पाइप टूटते ही 50 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकल आया. इससे पर्यटकों को भी बहुत परेशानी हुई.

nainital news
नैनीताल समाचार

By

Published : Jun 21, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:59 AM IST

नैनीताल की मुख्य पेयजल लाइन टूटी

नैनीताल:सरोवर नगरी के डीएसए के खेल मैदान में बनाए जा रहे बॉक्सिंग रिंग निर्माण के दौरान सात नंबर क्षेत्र मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते 2 हजार से अधिक परिवारों के लोग प्यासे रहने को मजबूर हैं.

बॉक्सिंग रिंग के लिए तोड़ दी पाइप लाइन: मल्लीताल डीएसए मैदान बास्केटबॉल कोर्ट के समीप बॉक्सिंग रिंग बनाने के लिए गड्डे खोदने के दौरान जेसीबी से पानी की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते प्रेशर के साथ हजारों लीटर पानी 50 फीट ऊंचा फव्वारा बनकर बह गया. पानी का फव्वारा देख पंत पार्क में घूम रहे पर्यटकों में भगदड़ मच गई.

हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद: आपको बताते चलें कि आरडब्ल्यूडी संस्था द्वारा मल्लीताल डीएसए मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट के समीप बॉक्सिंग रिंग बनाने के लिए जेसीबी से छह बिमों के लिए गड्डे किए जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही जेसीबी मशीन संचालक ने जेसीबी का पंजा जमीन में मारा तो पानी की लािन टूट गई. जमीन से प्रेशर के साथ 50 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा बन गया. इस दौरान पंत पार्क से मंदिर की ओर जा रहे पर्यटकों में भगदड़ मच गई. जेसीबी संचालक ने टूटे पाइप को जेसीबी के पंजे से दबाकर किसी तरह पानी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा प्रेशर होने के चलते पानी का बहाव नहीं रुक पाया.

2 हजार घरों में पानी की सप्लाई रुकी: इसके बाद कर्मचारियों ने जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क किया. जल संस्थान कर्मियों ने पंप बंद कर लाइन में पानी को रोक दिया. लेकिन तब तक हजारों लीटर पानी बह चुका था. काम की देख रेख कर रहे मोहम्मद दानिश ने बताया कि उक्त स्थान पर पेयजल लाइन होने की जानकारी नहीं थी. जिसके चलते पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. दानिश ने बताया कि उनके द्वारा क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत करा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में पानी के लिए 'हाहाकार', खाली बाल्टी, खाली बर्तनों के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ठेकेदार ने नैनीताल के लोगों को प्यासा कर दिया: सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता त्रिवेंद्र जोशी ने बताया कि स्नोव्यू क्षेत्र की 12 इंच की मुख्य सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि लािन क्षतिग्रस्त होने के चलते स्नोव्यू के दो हजार कनेक्शनों में पानी की सप्लाई बंद हुई है. जल्द ही पाइप लाइन की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति कर दी जाएगी.

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details