उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनकर्मी हत्याकांड: मुख्य आरोपी लखविंदर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - लखविंदर गिरफ्तार

वनकर्मी बहादुर सिंह हत्याकांड में कालाढूंगी पुलिस ने मुख्य आरोपी लखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.

पुलिस की गिरफ्त में मुख्य हत्यारोपी

By

Published : Jul 15, 2019, 3:21 PM IST

नैनीताल: कालाढूंगी पुलिस ने चर्चित वनकर्मी बहादुर सिंह हत्याकांड के इनामी मुख्य आरोपी लखविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया है. लखविंदर के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें, तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में 22 जून को देर रात वनकर्मी बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर गई थी.

अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लखविंदर को एसओजी की मदद से गिरफ्तार किया गया है. लखविंदर पर इनाम भी रखा गया था और इस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी लखविंदर साल 2013 में पुलिस अभिरक्षा से फरार भी हो चुका है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद किया है.

वनकर्मी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- सरकारी योजनाओं को लागू करने में ये ग्रामसभा है सबसे अव्वल, PM मोदी भी कर चुके हैं पुरस्कृत

बहादुर सिंह हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को कालाढूंगी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जिनके नाम सूरज, परमजीत सिंह और कारण सिंह है. पुलिस ने इनको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details