नैनीताल: कालाढूंगी पुलिस ने चर्चित वनकर्मी बहादुर सिंह हत्याकांड के इनामी मुख्य आरोपी लखविंदर को भी गिरफ्तार कर लिया है. लखविंदर के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें, तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में 22 जून को देर रात वनकर्मी बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर गई थी.
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लखविंदर को एसओजी की मदद से गिरफ्तार किया गया है. लखविंदर पर इनाम भी रखा गया था और इस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी लखविंदर साल 2013 में पुलिस अभिरक्षा से फरार भी हो चुका है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद किया है.