हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव इलाके में रविवार रात को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक वेलेजली लॉज में गर्लफ्रेंड को लेकर फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में शुभम का छोटा भाई फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है. बरामद किए गए तमंचे से ही फायरिंग की गई थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि आरोपी ने विनय सागर के घर के बाहर जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. जिसके बाद विनय सागर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 323, 504, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी.