उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Post Office Scheme: महिलाओं को मालामाल कर देगी ये बचत स्कीम, दो साल में ही मिलेगा बंपर रिटर्न - शानदार ब्याज रेट वाली बचत स्कीम

पोस्ट ऑफिस ने महिलाओं के लिए एक ऐसी स्कीम लॉन्च की है जो उन्हें मालामाल कर देगी. इस स्कीम में इतना ब्याज मिल रहा है कि दो साल में ही खजाना भर जाएगा. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से पहले शायद ही कोई स्कीम रही हो जिसने इतने कम समय में इतना ज्यादा ब्याज दिया है. आइए पोस्ट ऑपिस की मालामाल स्कीम के बारे में जानते हैं.

Post Office Scheme
पोस्ट ऑफिस स्कीम

By

Published : Jun 15, 2023, 11:41 AM IST

हल्द्वानी:महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस से संचालित होने वाली महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए अच्छी बचत स्कीम लेकर आयी है.

ढाई महीने में 500 महिलाओं ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना में किया निवेश

शानदार ब्याज रेट वाली बचत स्कीम: महिलाएं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपए तक निवेश करके बंपर रिटर्न पा सकती हैं. योजना के तहत पोस्ट ऑफिस शानदार ब्याज रेट पर रिटर्न करेगा. यही कारण है कि कई महिलाएं इस स्कीम में निवेश करना पसंद कर रही हैं. जहां योजना के लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पोस्ट ऑफिस पहुंच रही हैं.

ये है महिला सम्मान बचत पत्र योजना:महिला सम्मान बजत पत्रपोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं की तरह वन टाइम सेविंग स्कीम है. डाक घर की महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने पर महिलाओं को किसी भी प्रकार के बाजार जोखिमों का सामना नहीं करना होगा. इसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा. इस योजना के तहत महिलाएं अधिकतम 2 लाख रुपए 2 साल के लिए जमा करा सकती हैं. इन दो साल में 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा. इससे महिलाएं अपनी जमा पूंजी की बचत करके भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

ये लोग खुलवा सकते हैं महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अकाउंट: महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से आवेदक महिला द्वारा जमा की गई राशि पर उन्हें टैक्स में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी. सभी महिलाएं योजना में इन्वेस्ट करके टैक्स में छूट पाने की हकदार होंगी. योजना के अंतर्गत 10 साल या उससे अधिक आयु की बालिकाएं भी अपना अकाउंट खुलवा सकती हैं.

पोस्ट ऑफिस की योजना से होगा इतना लाभ: महिला सम्मान बचत पत्र योजना योजना में दो साल की अवधि की दौरान पोस्ट ऑफिस द्वारा 7.5 प्रतिशत दर के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप 2 लाख रुपए वन टाइम इन्वेस्ट करते हैं, तो पहले साल में 15,000 रुपये का फायदा और दूसरे साल 16,125 रुपये का लाभ मिलेगा. यानी इस तरह दो साल में दो लाख रुपये के निवेश पर आपको योजना के तहत 31,125 रुपये का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 5G के जमाने में भी मनी ऑर्डर के भरोसे हैं उत्तराखंड के पहाड़ों में लोग, यहां नहीं पहुंची डिजिटल क्रांति

पोस्टमास्टर ने क्या कहा: हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर दयाल राम सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पोस्ट ऑफिस पहुंच रही हैं. महिलाएं महिला सम्मान बचत पत्र योजना में पैसे को इन्वेस्ट कर रही हैं. अप्रैल माह से शुरू हुई इस योजना के तहत अभी तक हल्द्वानी मुख्य डाकघर में करीब 500 महिलाओं ने अपना खाता खुलवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details