उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी की बेटी माहिका भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, परिवार का सपना किया पूरा

हल्द्वानी की होनहार बेटी माहिका ने अपनी मेहनत के दम पर लेफ्टिनेंट बनकर (Mahika became lieutenant in Indian Army) अपने परिवार का सपना पूरा किया है. पढ़ाई में होनहार रही महिका ने शुरुआती शिक्षा सितारगंज और इसके बाद नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी (Nainital DSB Campus) की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल (Army Corps Electrical Mechanical) से कमीशन प्राप्त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 9:09 AM IST

हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं. हल्द्वानी की बेटी माहिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Mahika became lieutenant in Indian Army) बनी हैं. बेटी की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है. रामपुर रोड के मित्र बिहार में रहने वाले स्वर्गीय राजेंद्र सिंह बिष्ट और इंदिरा बिष्ट की होनहार बेटी माहिका ने अपनी मेहनत के दम पर लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार का सपना पूरा किया है.

माहिका के पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट की इच्छा थी कि उनके बच्चे कुछ अलग करें. पढ़ाई में होनहार रही महिका ने शुरुआती शिक्षा सितारगंज और इसके बाद नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी (Nainital DSB Campus) की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल (Army Corps Electrical Mechanical) से कमीशन प्राप्त किया. माहिका का भाई रचित बिष्ट दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्यरत है. माहिका ने विगत 29 अक्टूबर को चेन्नई में पासिंग आउट परेड (passing out parade) के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति पाई है.
पढ़े-गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति की बना दी फर्जी आईडी, व्हाट्सएप से कर रहे मैसेज

इस कार्यक्रम में उनके परिजन भी मौजूद रहे. बेटी की सफलता पर परिजन भावुक हो उठे. माहिका का परिवार मूलरूप से सामंड लमगड़ा जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है. माहिका का ननिहाल हल्द्वानी के बच्ची नगर नंबर 2 में है. नातिन के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर नैनिहाल में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details