उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल की तर्ज पर महाराष्ट्र के इस शहर को रखा जाएगा साफ, सर्वे करने पहुंची टीम - ठाणे महानगरपालिका समाचार

ठाणे महानगरपालिका की टीम इन दिनों नैनीताल भ्रमण पर है. यह टीम नैनीताल की इस आदर्श नगर पालिका की तर्ज पर ठाणे महानगरपालिका को विकसित करना चाहती है.

nainital
नैनीताल नगर पालिका

By

Published : Feb 19, 2020, 8:22 PM IST

नैनीताल:ठाणे महानगरपालिका की 28 सदस्यों की टीम इन दिनों नैनीताल भ्रमण पर है. टीम नैनीताल के विभिन्न वार्ड समेत क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है. टीम का कहना है कि नैनीताल की साफ-सफाई और ब्रिटिश कालीन नगर पालिका के बारे में काफी सुना था. नैनीताल की इस आदर्श नगर पालिका की तर्ज पर ठाणे महानगरपालिका को भी साफ रखा जा सकता है.

नैनीताल के भ्रमण पर महाराष्ट्र की टीम.

ठाणे महानगरपालिका टीम के सदस्यों ने कहा कि सरोवर नगरी नैनीताल अपनी सुंदरता के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. उन्होंने कहा कि ठाणे महानगरपालिका का बजट करोड़ों होता है. इसके बावजूद उसका इलाका गंदगी से पटा हुआ है, लेकिन नैनीताल नगर पालिका कम और विपरीत संसाधनों में भी अपने शहर समेत आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सफल रहा है. जिसके कारण महाराष्ट्र से केवल नगर पालिका और क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए उनकी टीम को नैनीताल आना पड़ा. उन्होंने कहा कि नैनीताल की नगर पालिका की तर्ज पर महाराष्ट्र को भी साफ और स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़े:रुद्रपुर: फरार चल रहे नशा कारोबारी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर

वहीं नैनीताल पहुंची नगर निगम की टीम के द्वारा नगर पालिका बोर्ड को महाराष्ट्र भ्रमण पर बुलाया है. जिससे नैनीताल नगर पालिका देख सके कि महाराष्ट्र में किस तरह का विकास कार्य हो रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details