हल्द्वानी: पिथौरागढ़ निवासी एक दंपति को महाराष्ट्र पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. दंपति पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर थाने में धारा 376, 406, 420 और 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा पति पर दुष्कर्म का आरोप भी लगा है. महाराष्ट्र पुलिस आरोपी दंपति को नागपुर ले गई है.
नागपुर में किया अपराध, हल्द्वानी से गिरफ्तार. पढ़ें-बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा
हल्द्वानी एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ निवासी पंकज पटियाल अपनी पत्नी के साथ नागपुर में होटल का कारोबार करता था. पंकज ने वहां की स्थानीय महिला को होटल में पार्टनर बनाया था. महिला का आरोप है कि पंकज ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. साथ ही महिला का आरोप है कि पंकज ने उसे झांसे में लेकर शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. इसके बाद पंकज अपनी पत्नी के साथ वहां से भाग गया था. महिला ने नागपुर शहर थाने में दो फरवरी को दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दंपति नैनीताल जिले के हल्द्वानी में छिपे हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने हल्द्वानी पुलिस की मदद के दंपति को गिरफ्तार किया. इसके बाद दंपति को कोर्ट में पेश किया है. महाराष्ट्र पुलिस दोनों को अपने साथ नागपुर ले गई.