उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

18 से 22 अक्टूबर तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी - नैनीताल पहुंचेंगे भगत सिंह कोश्यारी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) उत्तराखंड दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर आ रहे हैं. भगत सिंह कोश्यारी 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक उत्तराखंड में रहेंगे.

Etv Bharat
भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखंड दौरा

By

Published : Oct 16, 2022, 7:45 PM IST

नैनीताल: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने चार दिवसीय दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर नैनीताल और अल्मोड़ा में रहेंगे. भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल (Bhagat Singh Koshyari) बनने के बाद पहली बार नैनीताल आ रहे हैं. भगत सिंह कोश्यारी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रशासन ने भगत सिंह कोश्यारी के स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.

महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) 4 दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां वो अखिल भारतीय किसान मेले में हिस्सा लेंगे. 19 अक्टूबर को भगत सिंह कोश्यारी सर्किट हाउस हल्द्वानी आएंगे. जहां वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे.

पढे़ं-पढ़ें: उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में NEP लागू, CM बोले- नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी

20 अक्टूबर को भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल राजभवन पहुंचेंगे. शाम 4 बजे से कुमाऊं विश्वविद्यालय में बैठक में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद रात्रि विश्राम उनका राजभवन में ही होगा. 21 अक्टूबर को भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल से अल्मोड़ा जाएंगे. 22 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस भंडारी के साथ बैठक करेंगे. उसी दिन शाम को भगत सिंह कोश्यारी देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details