उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार नैनीताल पहुंचे कोश्यारी, स्वागत देख हुए भाव विभोर - भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड के दूसरे मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों देवभूमि के दौर पर हैं. बुधवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहुंचे और जहां पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊं और छोलिया नृत्य के साथ उनका स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 5:54 PM IST

हल्द्वानी: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. राज्यपाल बनने के बाद पहली बार भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. भव्य स्वागत देख भगत सिंह कोश्यारी भाव विभोर हो गए.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. उसी की बदौलत उन्हें आज महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला है. उन्हें महाराष्ट्र के लोगों को ज्यादा-ज्यादा से उत्तराखंड में आमंत्रित करने का उनको सौभाग्य मिला है.

नैनीताल पहुंचे कोश्यारी.
पढ़ें- प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मराठी, कुमाऊंनी और गढ़वाली बोली में बहुत सारे शब्द एक जैसे हैं, जो हम सबको एकरूपता में देखते हैं. इसलिए वह निरंतर दोनों राज्यों की भलाई और उन्नति के बारे में सोचते है. बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे है. भगत सिंह कोश्यारी मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details