हल्द्वानी:उत्तराखंड सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लाए जाने के बाद पूरे देश में उत्तराखंड की प्रशंसा हो रही है. सरकार भी नकल विरोधी कानून को देश में लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड को बता रही है. तो वहीं अब महाराष्ट्र सरकार भी नकल विरोधी कानून लाने के लिए उत्तराखंड के नक्शे कदम पर चलने जा रही है.
मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लाने के बाद प्रदेश में अब नकल माफियाओं पर नकेल कसी जा सकेगी. आईजी कुमाऊं ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के कानून को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार भी इस कानून का अध्ययन करने जा रही है, जिससे महाराष्ट्र में भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए ऐसे कानून को लागू किया जा सके.
पढ़ें-Anti Copying Law: नकल पर सख्त हैं सीएम धामी, भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे