हल्द्वानी: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज आज हल्द्वानी पहुंचे. जिसके बाद उनके अनुयायियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज ने भारत में लगातार हो रही जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की है.
राष्ट्रहित के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी: महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज - Yatindranand Maharaj on Population Control
Mahamandaleshwar Yatindranand Maharaj on Population Control हल्द्वानी पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो, आने समय में अपराध की घटनाएं बढ़ जाएंगी.
जनसंख्या पर रोक नहीं लगी तो गृह युद्ध जैसे होंगे हालात:महामंडलेश्वर यतींद्रानंद ने कहा कि आज भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना बहुत जरूरी है. इसको लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं और पीएम ने भी जनसंख्या वृद्धि की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि भारत की आबादी चीन की आबादी से अधिक हो रही है. भारत के पास केवल 2% प्राकृतिक स्रोत हैं. ऐसे में अगर जल्द जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले समय में देश में गृह युद्ध जैसे हालात होंगे. साथ ही लूटमार की घटनाएं भी बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें:PM के परिवारवाद बयान का संत समाज ने किया समर्थन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया सच्चा नेता
सरकार को लेने होंगे कठोर निर्णय: महामंडलेश्वर यतींद्रानंद ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में केवल धर्म की आड़ में भूमि पर ही लैंड जिहाद नहीं हो रहा है, बल्कि कई अन्य प्रकार के भी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. इसलिए सरकार को अब कठोरता से इन विषयों पर निर्णय लेने होंगे. गौरतलब है कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद महाराज हल्द्वानी में कथा प्रवचन करने आए हैं. 10 दिवसीय कथा प्रवचन का समापन 17 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार को ड्रग फ्री बनाने की कोशिशें तेज, अखाड़ा परिषद ने की पहल