रामनगर: रामनगर की कोसी नदी से लगातार खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र से छोटे हाथियों और ट्रैक्टर की मदद से आए दिन खनन की खबरें आती रहती हैं. अवैध खनन को रोकने को लेकर पुलिस का रवैया बेहद उदासीन रहा है. कोई भी पुलिस का अधिकारी इस पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.
रामनगर के पुछड़ी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन, माफिया हैं सक्रिय - अवैध खनन
रामनगर में इन दिनों खनन माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. पुलिस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.
इन खनन माफिया की हिम्मत देख कर लगता है कि इन्हें किसी सफेदपोश का प्रश्रय मिला हुआ है, जिसके दम पर आए दिन ये वन विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं. खनन माफिया का काम लॉकडाउन में और भी तेज हो गया है.
पढ़ें:कोरोना महामारी में मानवता भूलता समाज, 474 शवों का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
वहीं सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने इसके खिलाफ एक टीम गठित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से इस बारे में पता चला है. जल्द ही इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.