हल्द्वानी: शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज अपने 2 दिन के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली. इस दौरान मदन कौशिक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. जिसमें उन्होंने 2022 की चुनावी तैयारी की जानकारी हासिल की.
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में सभी विकास कार्यों और अन्य समस्याओं को समस्या सामने आई. जिसमें जिलाधिकारी और एसएसपी के स्तर से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जिन मामलों में शासन की भूमिका होती है उसको वह खुद शासन स्तर पर निस्तारण करने की कोशिश करेंगे. मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. यह साल चुनावी वर्ष है, ऐसे में पंक्ति के आखिरी छोर के बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन