उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा मां नंदा सुनंदा महोत्सव, घर बैठे कीजिए LIVE दर्शन - Festival to begin in Nainital

23 अगस्त से 28 अगस्त तक नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं, कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार के एडवाइजरी का भी महोत्सव में पूरा पालन किया जाएगा.

नैनीताल
मां नंदा सुनंदा महोत्सव का आयोजन

By

Published : Aug 22, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 10:47 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं में कुल देवी के रूप में पूजी जाने वाली मां नंदा सुनंदा का महोत्सव 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर राम सेवक सभा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में सन्नाटा पसरा रहेगा और भक्तों को सोशल मीडिया और लाइव टेलीकास्ट के द्वारा मां नंदा सुनंदा के दर्शन कराए जाएंगे.

नैनीताल में हर साल आयोजित होने वाला नंदा सुनंदा महोत्सव 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और इस बार मां की मूर्ति निर्माण के लिए नैनीताल के खुरपा ताल क्षेत्र से एक कदली वृक्ष लाया जाएगा. 24 अगस्त को कदली वृक्ष नैनीताल आ जाएगा, जिसके बाद इस कदली वृक्ष से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा.

मां नंदा सुनंदा महोत्सव

आपको बताते चलें कि हर साल कदली वृक्ष को नैनीताल लाने के बाद महिलाओं के द्वारा कदली वृक्ष का पारंपरिक वेशभूषा और रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया जाता था. साथ ही इस कदली वृक्ष का नगर भ्रमण कराया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते महोत्सव को सादगी के साथ मनाया जाएगा.

ये भी पढ़े:वन मंत्री हरक सिंह रावत ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार

वहीं, महोत्सव को आयोजित करने वाले राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज जोशी का कहना है कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और मंदिर में केवल 5 लोग पूजा के दौरान मौजूद रहेंगे. इस बार का महोत्सव 23 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा और 28 अगस्त के दिन मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन में मंदिर प्रांगण से नैनी झील में किया जाएगा. इसी के साथ महोत्सव का समापन भी हो जाएगा.

आपको बता दें कि प्रतिवर्ष नंदा सुनंदा महोत्सव के अवसर पर राम सेवक सभा के द्वारा मेले का आयोजन किया जाता था. जिसमें दूरदराज से लोग शिरकत करने पहुंचे थे और इस दौरान यहां आने वाले लोगों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी प्रकार के भव्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी.

Last Updated : Aug 22, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details