नैनीताल: कुमाऊं में कुल देवी के रूप में पूजी जाने वाली मां नंदा सुनंदा का महोत्सव 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर राम सेवक सभा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में सन्नाटा पसरा रहेगा और भक्तों को सोशल मीडिया और लाइव टेलीकास्ट के द्वारा मां नंदा सुनंदा के दर्शन कराए जाएंगे.
नैनीताल में हर साल आयोजित होने वाला नंदा सुनंदा महोत्सव 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और इस बार मां की मूर्ति निर्माण के लिए नैनीताल के खुरपा ताल क्षेत्र से एक कदली वृक्ष लाया जाएगा. 24 अगस्त को कदली वृक्ष नैनीताल आ जाएगा, जिसके बाद इस कदली वृक्ष से मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा.
आपको बताते चलें कि हर साल कदली वृक्ष को नैनीताल लाने के बाद महिलाओं के द्वारा कदली वृक्ष का पारंपरिक वेशभूषा और रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया जाता था. साथ ही इस कदली वृक्ष का नगर भ्रमण कराया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते महोत्सव को सादगी के साथ मनाया जाएगा.