उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव की शुरुआत, कदली वृक्ष लेकर भक्त पहुंचे मां वैष्णो देवी मंदिर

नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव (Maa Nanda Sunanda Festival in Nainital) की शुरुआत हो गई. आज मां नंदा सुनंदा की मूर्ति (Statue of Nanda Sunanda) निर्माण के लिए ज्योलीकोट से केले का वृक्ष मां वैष्णो देवी मंदिर लाया गया. जिसके बाद केले के वृक्ष का नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.

Maa Nanda Sunanda Festival
मां नंदा सुनंदा महोत्सव की शुरुआत

By

Published : Sep 2, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:27 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं में कुल देवी मां नंदा सुनंदा महोत्सव (Maa Nanda Sunanda Festival) का नैनीताल में भव्य रुप से आगाज हो गया. आज मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष (Kadali tree for idol making) नैनीताल लाया गया. जिनका राम सेवक सभा और स्थानीय भक्तों ने भव्य रुप से स्वागत किया.

सरोवर नगरी नैनीताल (Sarovar Nagari Nainital) में मां नंदा सुनंदा के महोत्सव का विधि-विधान और वेदों मंत्रों के उच्चारण के साथ शुभारंभ हो गया है. आज मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण (Statue of Maa Nanda Sunanda) के लिए ज्योलीकोट से केले का वृक्ष मां वैष्णो देवी मंदिर लाया गया (Banana tree brought to Maa Vaishno Devi temple). जिसके बाद केले के वृक्ष का नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए.

मां नंदा सुनंदा महोत्सव की शुरुआत
ये भी पढ़ें: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आगाज, जानें कैसी है पुलिस की तैयारी

महिलाओं ने कदली वृक्ष के नैनीताल पहुंचने पर पारंपरिक परिधान पहनकर भव्य रुप से स्वागत किया. इस दौरान मां के भक्तों ने कहा कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद महोत्सव का आयोजन हो रहा है. बीते 2 सालों तक महोत्सव के आयोजन ना होने से भक्तों में निराश थी. इस बार नैनीताल में आयोजित हो रहे मां के इस महोत्सव में सभी भक्त बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं.

राम सेवक सभा ने कदली वृक्ष को तल्लीताल बाजार, मॉल रोड, बड़ा बाजार, सूखाताल होते हुए नगर भ्रमण कराया. जिसके बाद कदली वृक्ष को नैना देवी मंदिर प्रांगण (Naina Devi Temple Courtyard) में लाया गया. जहां मंदिर समिति और महिलाओं ने कदली वृक्ष का विधि विधान से पूजा किया. कदली वृक्ष को मूर्ति निर्माण के लिए मंदिर में रख दिया गया है. 3 सितंबर को कदली वृक्ष से मां की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Sep 2, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details