उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगारी की मार: MA-M.Sc पास भी कर रही हैं जिप्सी चालक के लिए आवेदन - बेरोजगारी की मार

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 50 महिला जिप्सी चालकों की भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन की योग्यता 12वीं पास है. लेकिन यहां एमए-एमएससी पास युवतियां भी लाइन में लगी हुई हैं.

जिप्सी चालक
जिप्सी चालक

By

Published : Jul 2, 2021, 4:36 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में महिला जिप्सी चालकों के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं. महिला जिप्सी चालकों के लिए योग्यता 12वीं पास मांगी गई थी. महिला जिप्सी चालकों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवतियों ने भी आवेदन किया है. इससे पता चलता है कि प्रदेश में बेरोजगारी का क्या आलम है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीती 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर रामनगर में आए थे. तब उन्होंने घोषणा की थी कि वन संरक्षण एवं संवर्धन में राज्य की महिलाओं की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जाए और उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा. तभी उन्होंने कहा था कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में 50 महिला जिप्सी चालकों की भर्ती की जाएगी.

MA-M.Sc पास चलाएंगी जिप्सी.

पढ़ें-मानसून में सक्रिय हुए शिकारी, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने कसी कमर

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने महिला जिप्सी चालकों का आवेदन लेना शुरू कर दिया है. जिप्सी चालकों के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है. लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी का आलम देखिए जिप्सी चालक के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवतियां भी आवेदन कर रखी हैं. हालांकि इनमें कुछ युवतियां ऐसी भी हैं जो नेचर को पंसद करती हैं. इसी वजह से इस पेशे में आ रही हैं. जिन युवतियों ने आवेदन किया है, उसमें कुछ एमए और एमएससी भी हैं.

सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि सीएम ने 50 महिला चालकों को रखने की घोषणा की थी. उसी क्रम में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. उनके पास 40 से ज्यादा महिलाओं के आवेदन आ चुके हैं. चयनित हुए परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण देकर वाहनों को खरीदने के लिए नियमनुसार जो कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details