उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोंटेनेग्रो अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग में लकी राणा का धमाल, जीता सिल्वर मेडल - मोंटेनेग्रो अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग

हल्द्वानी की लकी राणा ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है.

Lucky Rana wins silver medal
हल्द्वानी की लकी राणा ने बढ़ाया देश का मान

By

Published : Feb 22, 2021, 3:28 PM IST

हल्द्वानी: यूरोप के मोंटेनेग्रो में चल रही अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मोटाहल्दू धनपुर निवासी लकी राणा ने 64 किलो भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही लकी राणा अब अगले महीने पोलैंड में आयोजित होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी. हल्द्वानी की बेटी द्वारा विदेश में सिल्वर मेडल जीतने पर शहर की जनता ने बधाई दी है.
स्कूल बस चालक देवेंद्र सिंह राणा की पुत्री लकी राणा का चयन 16 से 22 फरवरी तक यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मोंटेनेग्रो में हुआ था. कोच भूपेश भट्ट के अनुसार रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक चली थी. जिसमें लकी ने भारतीय टीम में स्थान बनाया था.

ये भी पढ़ें: यूरोप में बरसेंगे लकी के मुक्के, ड्राइवर की बेटी यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिखाएगी दम

इसके बाद लकी ने 16 से 22 फरवरी तक मोंटोनेग्रो (यूरोप) में चली अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 64 किलो वर्ग भार में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. लकी राणा अब अगले महीने पोलैंड में आयोजित होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details