उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 4:30 PM IST

ETV Bharat / state

नौकरी करने साउथ अफ्रीका गया रामनगर का शख्स हुआ बीमार, घरवालों ने एयर एंबुलेंस से भारत लाने का किया अनुरोध

Lucky Mehrotra of Ramnagar fell ill in South Africa नौकरी करने दक्षिण अफ्रीका गया रामनगर का एक शख्स वहां गंभीर रूप से बीमार हो गया है. लकी मेहरोत्रा नाम के इस शख्स को वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लकी परिजनों ने राज्य और केंद्र सरकार से मदद मांगी है. उनका कहना है कि लकी को एयर एंबुलेंस से भारत लाया जाए.

Lucky Mehrotra of Ramnagar
रामनगर समाचार

रामनगर समाचार

रामनगर: शहर क्षेत्र के मोहल्ला बंबाघेर निवासी लकी मेहरोत्रा करीब 1 वर्ष पूर्व साउथ अफ्रीका रोजी-रोटी कमाने के लिए गए थे. बताया जाता है कि वर्तमान में लकी साउथ अफ्रीका में बीमारी हैं. बीमारी के चलते वो जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहे हैं. घरवाले ऐसी स्थिति में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से लकी को भारत लाने का निवेदन किया.

साउथ अफ्रीका में बीमार हुआ रामनगर का व्यक्ति: इस मामले को लेकर सोमवार को उनकी पत्नी प्रिया मेहरोत्रा ने बताया कि उनके पति साउथ अफ्रीका में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. कुछ दिन पहले उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया. इस पर उनके सहयोगियों ने उन्हें उपचार के लिए साउथ अफ्रीका के एक अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में लकी मेहरोत्रा की तमाम जांच की गईं. चिकित्सकों द्वारा उनकी कराई गई विभिन्न जांचों में उनकी किडनी के अलावा कई अन्य परेशानियां उजागर हुईं.

घरवालों ने भारत लाने का किया अनुरोध: इसके बाद उनके पति जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपने पति को शीघ्र एयर एंबुलेंस के माध्यम से भारत लाने का निवेदन किया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मदद करती है तो उनके पति का भारत में अच्छा उपचार हो सकता है. साथ ही उनके परिवार की खुशियां लौट आएंगी. उन्हें एक नई जिंदगी भी मिलेगी.

बच्चों की केंद्र सरकार से मार्मिक अपील: लकी मेहरोत्रा की पत्नी प्रिया ने कहा कि उनके दो मासूम बच्चे भी हैं. लकी की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने के समाचार के बाद पूरा परिवार चिंतित है. बच्चों ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि उनके बीमार पापा को भारत लाया जाए.
ये भी पढ़ें: 70 दिन से लापता इकलौते बेटे का इंतजार कर रहे मां- बाप, पुलिस को दी आत्महत्या की चेतावनी

Last Updated : Dec 11, 2023, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details