उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम में नाकाम प्रेमी-प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग, दोनों की मौत - हल्द्वानी में अपराध

प्रेम में नाकाम प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

lover-couple
प्रेमी-प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग

By

Published : Jan 13, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:54 PM IST

हल्द्वानी: शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेम में नाकाम युवक और युवती ने गौला नदी के पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची वनभूलपुरा पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, लड़की उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की रहने वाला है, जबकि युवक पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वर्तमान में दोनों अपने परिवार सहित हल्द्वानी में एक किराए के मकान में रह रहे थे.

प्रेमी-प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि देर शाम गौला नदी के पुल से एक युवती और युवक ने छलांग लगा दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो युवक की पहचान 22 वर्षीय आसिफ के रूप में हुई, जबकि मृतक युवती नाबालिग है और लखीमपुर की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो कि घर वालों को मंजूर नहीं था. दोनों के परिवार हल्द्वानी के जवाहर नगर में किराए में रहते हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी रोक, जानिए क्यों

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, युवक और युवती की मौत के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details