हल्द्वानी: कहा जाता है प्यार में दूरियां खास मायने नहीं रखती हैं. ऐसा ही कुछ दो राज्यों के बीच देखने को मिला है. मध्य प्रदेश का रहने वाला एक नाबालिग लड़का अपनी कोरोना संकट के बीच भी अपनी प्रेमिका से मिलने तीन राज्यों की सीमा पार कर हल्द्वानी पहुंच गया. दोनों फरार भी हो गए. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वालों ने काठगोदाम थाने में दी. उधर, जब नाबालिग प्रेमी जोड़ा गाजियाबाद पहुंचा तो पुलिस ने रोक कर उनसे पूछताछ की, फिर जानकर पूरा मामला सामने आया. फिलहाल हल्द्वानी पुलिस ने नाबालिग जोड़े को पूछताछ कर उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है.
बताया जा रहा है कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार की रहने वाली नाबालिग लड़की और मध्य प्रदेश के रहने वाले नाबालिग लड़के के बीच इंस्टाग्राम पर बीते कुछ महीनों से चैटिंग चल रही थी. इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता गया. इसके बाद लड़का 10 अगस्त को सीधे काठगोदाम पहुंचा और प्रेमिका को घर से बुलाकर उसे लेकर फरार हो गया. नाबालिग प्रेमी जोड़ा गाजियाबाद पहुंचा. गाजियाबाद में बस का इंतजार करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर उनसे पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ.