उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़

सरकार, पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने व कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग समझने को तैयार नहीं हैं और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसका खामियाजा उनके साथ अन्य लोगों की भी भुगतना पड़ रहा है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Apr 13, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:25 AM IST

हल्द्वानी: तीन दिन की छुट्टी के बाद आज सुबह आठ बजे जैसे ही बैंक खुले तो बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान न तो किसी ने सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) का ध्यान रखा और न ही लॉकडाउन के नियमों का पालन किया.

उत्तराखंड में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आम लोगों के लिए बैंक खोले गए हैं. लेकिन आज सुबह सात बजे ही बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूक नहीं दिखा. बैंक प्रबंधन ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें-LOCKDOWN: SI ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन पालन करने की अपील

सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग कितने लापरवाह हैं इसका एक उदाहरण भी यहां देखने को मिला. बैंक के बाहर लाइन में खड़े कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. इस दौरान प्रशासन और पुलिस का भी कोई अधिकारी बैंक के सामने मौजूद नहीं था.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details