हल्द्वानी: तीन दिन की छुट्टी के बाद आज सुबह आठ बजे जैसे ही बैंक खुले तो बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान न तो किसी ने सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) का ध्यान रखा और न ही लॉकडाउन के नियमों का पालन किया.
उत्तराखंड में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आम लोगों के लिए बैंक खोले गए हैं. लेकिन आज सुबह सात बजे ही बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरूक नहीं दिखा. बैंक प्रबंधन ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.