उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सोशल डिस्टेंस का लोगों पर नहीं दिखा असर, मार्केट में लगी रही भीड़

लालकुआं स्थित बाजार में सुबह सात बजे से भीड़ देखी जा रही है. लोग घरों से निकलकर अपने रोजमर्रा के सामान खरीदते दिखाई दिए.

haldwani market
बाजारों में उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 27, 2020, 3:07 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस को देखते हुए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस से हो रही महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए समय की अवधि तीन घंटे से बढ़ाकर छह घंटे कर दिया गया है. जिससे बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं लोग सोशल डिस्टेंस के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

बाजारों में उमड़ी भीड़.

लालकुआं स्थित बाजार में सुबह सात बजे से भीड़ देखी जा रही है. लोग घरों से निकलकर अपने रोजमर्रा के सामान खरीदते दिखाई दिए. इसके चलते लॉकडाउन में लिए गए फैसले का लोगों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है.

पढ़े:कोरोना का आंतक: लॉकडाउन के दौरान आखिरी व्यक्ति तक पहुंचेगा राशन, डीआईजी ने दिया भरोसा

बता दें, लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोग लॉकडाउन में सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सोशल डिस्टेंस के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details