हल्द्वानी: कोरोना वायरस को देखते हुए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस से हो रही महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए समय की अवधि तीन घंटे से बढ़ाकर छह घंटे कर दिया गया है. जिससे बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं लोग सोशल डिस्टेंस के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.
लालकुआं स्थित बाजार में सुबह सात बजे से भीड़ देखी जा रही है. लोग घरों से निकलकर अपने रोजमर्रा के सामान खरीदते दिखाई दिए. इसके चलते लॉकडाउन में लिए गए फैसले का लोगों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है.