नैनीतालःलॉकडाउन का असर पर्यटन के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े कारोबार पर भी पड़ा है. भीमताल समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन समेत अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स होते हैं. लॉकडाउन के चलते इनकी गतिविधियां पूरी तरह ठप हो चुकी हैं. ऐसे में इससे जुड़े व्यवसायियों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है.
सरोवर नगरी नैनीताल में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक घूमने आते थे, जो यहां आकर विभिन्न प्रकार के साहसिक खेलों का लुत्फ भी उठाते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब बंद है. नैनीताल के भीमताल, नौकुचियाताल समेत आसपास के क्षेत्रों में 12 से ज्यादा पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन, कयाकिंग समेत कई साहसिक खेल संचालित होते थे. इससे युवा सालाना तीन करोड़ के करीब का व्यवसाय करते थे, लेकिन आज ये व्यवसाय बंद हो चुका है.