उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से नैनीताल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का कारोबार ठप

लॉकडाउन ने नैनीताल के एडवेंचर स्पोर्ट्स को ठप कर दिया है. नैनीताल, भीमताल और नौकुचियाताल क्षेत्र पैराग्लाइडिंग के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. लेकिन, लॉकडाउन के चलते सभी पैराग्लाइडिंग जोन बंद हैं.

nainital news
पैराग्लाइडिंग कारोबार

By

Published : May 20, 2020, 9:56 AM IST

Updated : May 20, 2020, 12:25 PM IST

नैनीतालःलॉकडाउन का असर पर्यटन के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े कारोबार पर भी पड़ा है. भीमताल समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन समेत अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स होते हैं. लॉकडाउन के चलते इनकी गतिविधियां पूरी तरह ठप हो चुकी हैं. ऐसे में इससे जुड़े व्यवसायियों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है.

नैनीताल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का कारोबार प्रभावित.

सरोवर नगरी नैनीताल में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक घूमने आते थे, जो यहां आकर विभिन्न प्रकार के साहसिक खेलों का लुत्फ भी उठाते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब बंद है. नैनीताल के भीमताल, नौकुचियाताल समेत आसपास के क्षेत्रों में 12 से ज्यादा पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन, कयाकिंग समेत कई साहसिक खेल संचालित होते थे. इससे युवा सालाना तीन करोड़ के करीब का व्यवसाय करते थे, लेकिन आज ये व्यवसाय बंद हो चुका है.

ये भी पढ़ेंःछोटे व्यापारियों पर लॉकडाउन और कोरोना की दोहरी मार, तपती गर्मी में सता रहा आर्थिकी का संकट

व्यवसाय बंद होने के बाद इन युवाओं को आर्थिकी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पर्यटन के इस कारोबार में क्षेत्र के 700 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इन सभी पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

दूसरी ओर इन युवाओं के सामने बैंक के लोन समेत कई प्रकार के टैक्स और खर्च चुकाने का पैसा तक नहीं है. इस वजह से अब सभी पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग जिपलाइन, एयर बैलून संचालक राज्य सरकार से टैक्स में छूट देने की मांग कर रहे हैं, जिससे इन पर्यटन कारोबारियों को थोड़ी राहत मिल सके.

Last Updated : May 20, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details