उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Aug 25, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:20 PM IST

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खूब फल-फूल रहा नशे का कारोबार, लोगों ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

नशे के कारोबार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन है. साथ ही उन्होंने एसपी से नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने की मांग उठाई है.

haldwani
नशे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

हल्द्वानी:नशे के कारोबार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्त के कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ ज्ञापन दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में कई जगहों पर नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि इस काले कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए.

लोगों ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन.

लोगों ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर के राजपुरा क्षेत्र के अलावा कई जगहों पर कच्ची शराब, स्मैक, चरस का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यही नहीं पुलिस के संरक्षण में माफिया इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, नशे के कारोबार करने वाले शिकायत करने वालों के साथ मारपीट भी करते हैं. लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नशे के कारोबार के चलते हैं आसपास के माहौल खराब हो रहा है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं. कई घर बर्बाद हो चुके, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है.

ये भी पढ़े:राशन की कालाबाजारी रोकेंगे प्लास्टिक के राशन कार्ड

एसपी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ जगहों पर नशे के कारोबार की शिकायत मिल रही है. उन क्षेत्रों के थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए. साथ ही जिन क्षेत्रों में नशे का कारोबार की शिकायत मिल रही है. उन क्षेत्रों के तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details