हल्द्वानी:नशे के कारोबार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्त के कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ ज्ञापन दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में कई जगहों पर नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि इस काले कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए.
लोगों ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर के राजपुरा क्षेत्र के अलावा कई जगहों पर कच्ची शराब, स्मैक, चरस का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यही नहीं पुलिस के संरक्षण में माफिया इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, नशे के कारोबार करने वाले शिकायत करने वालों के साथ मारपीट भी करते हैं. लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नशे के कारोबार के चलते हैं आसपास के माहौल खराब हो रहा है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे नशे के गिरफ्त में आ रहे हैं. कई घर बर्बाद हो चुके, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है.